मोहब्बत दुनिया भर के फिल्म वालों के लिए बेहतरीन कंज्यूमर आइटम है। सात साल पहले की हॉलीवुड फिल्म 'द लवर्स' का हिन्दी प्रस्तुतीकरण है 'दो और दो प्यार'। फिल्म में विवाह और विवाहेत्तर संबंधों को बेहद संजीदगी से दिखाया गया है। फिल्म में पति-पत्नी और उनके प्रेमी-प्रेमिकाओं की कहानी है। रोमांस की दुनिया में भी एक पर एक फ्री का पैकेज !