डायरेक्टर- मिखिल मुसालेफ़िल्म- मेड इन चाइना
फ़िल्म ‘मेड इन चाइना’ जागरूक करने वाली लेकिन कहानी दमदार नहीं
- सिनेमा
- |
- 25 Oct, 2019
फ़िल्म ‘मेड इन चाइना’ में सेक्स प्रॉब्लम्स के बारे में खुल कर बात करने के लिए प्रेरित करती है। सेक्स लाइफ़ या इससे जुड़ी परेशानी के बारे में किसी से बात करना क्यों पसंद नहीं करते?

फ़िल्म ‘मेड इन चाइना’ का एक दृश्य।
स्टार कास्ट- राजकुमार राव, मौनी रॉय, बोमन ईरानी, परेश रावल, गजराज राव, सुमित व्यास, मनोज जोशी, अभिषेक बनर्जी
शैली- कॉमेडी ड्रामा
रेटिंग स्टार- 2.5/5
डायरेक्टर मिखिल मुसाले आज यानी 25 अक्टूबर को फ़िल्म ‘मेड इन चाइना’ लेकर आ रहे हैं। सेक्स प्रॉब्लम्स के बारे में खुल कर बात करने के लिए प्रेरित करने के लिए उन्होंने यह फ़िल्म बनाई है। हम अभी भी कितना मॉडर्न क्यों न हो गए हों लेकिन कभी भी सेक्स लाइफ़ या इससे जुड़ी परेशानी के बारे में किसी से बात करना पसंद नहीं करते। इसी बात को राजकुमार राव व मौनी रॉय स्टारर फ़िल्म ‘मेड इन चाइना’ में समझाया गया है। तो आइये जानते हैं फ़िल्म की कहानी-