वेब सीरीज़- डार्क 7 व्हाइटडायरेक्टर- सात्विक मोहंती
सस्पेंस से भरपूर है 'डार्क 7 व्हाइट' की कहानी
- सिनेमा
- |
- |
- 30 Nov, 2020

ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म ज़ी 5 और अल्ट बालाजी पर वेब सीरीज़ 'डार्क 7 व्हाइट' रिलीज़ हुई है। सीरीज़ क्राइम-थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर है। सीरीज़ की कहानी श्वेता बृजपुरिया के क्राइम-थ्रिलर अंग्रेज़ी नॉवेल 'डार्क व्हाइट' से ली गई है।
स्टार कास्ट- सुमित व्यास, निधि सिंह, जतिन सरना, मोनिका चौधरी, तानिया कालरा, संजय बत्रा, कुंज आनंद, रचित बहल
स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म- जी 5 और अल्ट बालाजी
रेटिंग- 3/5
निर्देशक और निर्माताओं ने दर्शकों की ख़ास नब़्ज को पकड़ लिया है और यही व़जह है कि हर प्लेटफ़ॉर्म पर एक के बाद एक क्राइम-थ्रिलर सीरीज़ रिलीज़ हो रही है। ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म ज़ी 5 और अल्ट बालाजी पर कुछ दिनों पहले 'बिच्छू का खेल' सीरीज़ रिलीज़ हुई थी और अब वेब सीरीज़ 'डार्क 7 व्हाइट' रिलीज़ हुई है। सीरीज़ क्राइम-थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर है। सीरीज़ की कहानी श्वेता बृजपुरिया के क्राइम-थ्रिलर अंग्रेज़ी नॉवेल 'डार्क व्हाइट' से ली गई है। सीरीज़ की कहानी में एक युवा सीएम की हत्या कर दी जाती है और उसकी हत्या का आरोप 7 लोगों के सिर होता है, इसलिए इस सीरीज़ के नाम के बीच में 7 अंक का इस्तेमाल किया गया है। वेब सीरीज़ का निर्देशन सात्विक मोहंती ने किया है और इसमें लीड रोल में सुमित व्यास, निधि सिंह, जतिन सरना, मोनिका चौधरी, तानिया कालरा और भी कई स्टार हैं। तो आइये जानते हैं, क्या है सीरीज़ की कहानी-