वेब सीरीज़- जीत की जिदडायरेक्टर- विशाल मंगालोरकर
ज़िंदगी में कभी हार न मानना सिखाती है 'जीत की जिद'
- सिनेमा
- |
- |
- 25 Jan, 2021

एक बहादुर, निडर फौजी की जिंदगी की कहानी पर आधारित वेब सीरीज़ 'जीत की जिद' जी 5 पर रिलीज़ हुई है। जिसका निर्देशन विशाल मंगालोरकर ने किया है।
स्टार कास्ट- अमित साध, अमृता पुरी, सुशांत सिंह, अली गोनी, मृणाल कुलकर्णी, परितोष सांद
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म- ज़ी 5
रेटिंग- 2.5/5
अक्सर हमारे बीच में कई बहादुर लोग रहते हैं लेकिन हम उन्हें पहचान नहीं पाते। उनके बारे में हमें या तो उनका नाम होने पर पता चलता है या किसी और के ज़रिये। ऐसे ही एक बहादुर, निडर फौजी की जिंदगी की कहानी पर आधारित वेब सीरीज़ 'जीत की जिद' जी 5 पर रिलीज़ हुई है। जिसका निर्देशन विशाल मंगालोरकर ने किया है और इसमें लीड रोल में अमित साध, अमृता पुरी और सुशांत सिंह हैं। सीरीज़ की कहानी मेजर दीपेंद्र सिंह सेंगर के जीवन पर आधारित है, जो कि स्पेशल फ़ोर्स में थे और उन्होंने कारगिल में एक ऑपरेशन के दौरान दुश्मनों का बहादुरी से सामना किया था। कारगिल में दिखाए शौर्य के लिए उन्हें राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया था। दीपेंद्र ने मैदान और जिंदगी दोनों की बाधाओं का डटकर मुकाबला किया। तो आइये जानते हैं सीरीज़ की क्या है कहानी-