दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के राष्ट्रीय सचिव को एनफ़ोर्समेंट डाइरेक्टरेट से नोटिस मिलने पर केंद्र सरकार की आलोचना की है।
'आप' को ईडी का नोटिस, केजरीवाल ने कहा-इससे हम और मजबूत होंगे
- दिल्ली
- |
- 13 Sep, 2021
आम आदमी पार्टी को ईडी से नोटिस मिलने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी दिल्ली में पार्टी को हराने में नाकाम रही तो अब केंद्रीय एजेन्सियों के दुरुपयोग पर उतर आई है।

एनफ़ोर्समेंट डाइरेक्टरेट यानी ईडी ने पंकज गुप्ता को नोटिस भेज कर तलब किया है और 22 सितंबर को निदेशालय के दफ़्तर में मौजूद रहने को कहा है।
उन्हें पार्टी के पूर्व नेता सुखपाल सिंह खैरा से जुड़े एक मनी लॉन्डरिंग केस में तलब किया है। खैरा अब कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं।