विधायक भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 100 दिन में काला धन वापस आने, 15 लाख बैंक खातों में आने, महंगाई खत्म होने, रुपए के मजबूत होने, 2022 तक 100 स्मार्ट सिटी होने, 2022 तक हर एक को घर, 2022 तक गंगा साफ़ होने जैसे कई झूठ बोले हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी बताए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नार्को टेस्ट कब होगा?