आम आदमी पार्टी दिल्ली चुनाव तो जीत गई पर इसके वादों का क्या होगा? पार्टी की धमाकेदार जीत पर कहा जा रहा है कि पार्टी के विकास मॉडल और मुफ़्त वाली योजनाओं पर लोगों ने वोट दिया है। यानी लोगों की उम्मीदें बढ़ी हैं और आम आदमी पार्टी यानी आप ने चुनाव से पहले ऐसी कई घोषणाएँ और वादे कर लोगों की उम्मीदें और बढ़ा दी हैं। लेकिन ऐसे में जब दिल्ली ही नहीं, पूरे देश की अर्थव्यवस्था की हालत ठीक नहीं है, पार्टी इन वादों को कैसे पूरा करेगी? पैसे कहाँ से जुटाएगी? क्या इन वादों को पूरा करने के लिए दिल्ली पर क़र्ज़ लादेगी? कहीं पार्टी इनसे मुकर तो नहीं जाएगी?