आम आदमी पार्टी ने कहा है कि अब अगले दो-तीन दिनों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि ऐसा इसलिए कि आप और कांग्रेस के बीच सीटों के बँटवारे पर सहमति बन गई है।
केजरीवाल को गिरफ़्तार करना है तो करो, कांग्रेस साथ गठबंधन रहेगा: आप
- दिल्ली
- |
- 23 Feb, 2024
क्या अरविंद केजरीवाल को अब कुछ दिनों के अंदर गिरफ़्तार कर लिया जाएगा? जानिए, इंडिया गठबंधन में सीट बँटवारे के बाद आप ने बीजेपी पर क्या आरोप लगाया है।

सौरभ भारद्वाज, आतिशी और संदीप पाठक ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये आरोप लगाये हैं। संदीप पाठक ने कहा, 'ये कह रहे हैं कि गठबंधन तोड़ दो या गिरफ़्तार हो जाओ। हम देश के लिए गठबंधन कर रहे हैं, गिरफ़्तार करना है तो कर लो। हम अगर डरते तो हमारे जो नेता जेल गये हैं वो आत्मसमर्पण कर देते।' आतिशी ने कहा, 'हमें एक ही संदेश भेजा जा रहा है कि कांग्रेस के साथ गठबंधन ना करो, इंडिया गठबंधन छोड़ दो, वरना अरविंद केजरीवाल जी को गिरफ़्तार कर लिया जाएगा। हम बीजेपी से यही कहना चाहते हैं, हमें गिरफ़्तार कर लीजिए, चाहे फाँसी पर चढ़ा दीजिए, हम इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं, हम कफ़न बांध कर निकले हैं, हम लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए लड़ते आये हैं और लड़ते रहेंगे।'