loader

कुलियों के बाद अब राहुल बढ़ई कामगारों के बीच पहुंचे, कुर्सी बनाना सीखा 

कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी 28 सितंबर को दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित फर्नीचर बाजार पहुंचे। यहां उन्होंने बढ़ई कामगारों से कुर्सी बनाना सीखा। 
राहुल गांधी ने लकड़ी पर आरी और रंदा चलाकर देखा। इस मौके पर उन्होंने फर्नीचर कारखाने में काम कर रहे कर्मचारियों से बातचीत कर उनका हाल-चाल भी जाना। 
इसके फोटो सोशल मीडिया पर आने के बाद बड़ी संख्या में लोग राहुल गांधी की तारीफें कर रहे हैं। वहीं उनके विरोधी उन्हें इसके लिए ट्रोल भी कर रहे हैं। 
बढ़ई कामगारों के बीच राहुल गांधी के पहुंचने का वीडियो कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया पर साझा किया है। राहुल गांधी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट जाकर आज बढ़ई भाइयों से मुलाकात की।
ये मेहनती होने के साथ ही कमाल के कलाकार भी हैं - मज़बूती और खुबसूरती तराशने में माहिर! काफ़ी बातें हुई, थोड़ा उनके हुनर को जाना और थोड़ा सीखने की कोशिश की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा के बाद से लगातार कामगारों और मजदूरों के पास जाकर उनके काम-काज को देख रहे हैं। इनकी समस्याओं को साझा कर रहे हैं। 
ताजा ख़बरें

21 सितंबर को कुलियो के बीच पहुंचे थे राहुल 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 21 सितंबर को आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुली बनकर पहुंचे थे। यहां उन्होंने कुलियों की तरह लाल ड्रेस पहनी थी। राहुल गांधी ने यहां पर कुली की तरह सर पर ट्रॉली भी उठाई थी। राहुल ने इस दौरान कुलियों से उनकी समस्याएं भी सुनी थी। अपने बीच राहुल गांधी को पाकर कुलियों की खुशी का ठिकाना नहीं था। 
सामने आए वीडियो और फोटो में दिखा था कि कुलियों ने राहुल गांधी को घेर लिया। राहुल गांधी उनका दर्द जानने पहुंचे थे लेकिन अधिकांश कुली राहुल गांधी से हाथ मिलाने, उन्हें छूने और साथ में फोटो खिंचाने को बेचैन थे। 

राहुल के कुलियों के बीच जाने को लेकर 21 सितंबर को कांग्रेस ने ट्वीट कर उन्हें जननायक घोषित कर दिया था।कांग्रेस ने एक्स पर लिखा था कि, 'जननायक राहुल गांधी आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुली साथियों से मिले। 

पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें रेलवे स्टेशन के कुली साथियों ने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी।आज राहुल जी उनके बीच पहुंचे और इत्मीनान से उनकी बात सुनी। भारत जोड़ो यात्रा जारी है...'
दिल्ली से और खबरें

पहले भी कामगारों और मजदूरों से मिले हैं राहुल राहुल गांधी

 इससे पहले भी समाज के विभन्न तबकों के बीच जाते रहे हैं। कुछ दिनों पूर्व ही दिल्ली की आजादपुर मंडी पहुंचे थे। वहां उन्होंने सब्जी-फल बेचने वालों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी थी। इस दौरान सब्जियों और फलों के बढ़ते दाम को लेकर विक्रेताओं से बात की और पूछा था कि इससे आपको क्या परेशानियां हो रही हैं।  
अपनी भारत जोड़ो यात्रा के बाद वह खेतों में जाकर धान रोप चुके हैं। महिला किसानों को अपनी मां सोनिया गांधी के घर खाने पर बुला चुके हैं। वे ट्रक ड्राईवर के साथ यात्रा कर चुके हैं। बाईक मेकेनिक के गैराज में जाकर उनके कामकाज को करीब से देख और समझ चुके हैं। 
सब्जी बेचने वाले को अपने घर खाने पर सपरिवार बुला चुके हैं। इन सब को फोटो और वीडियो राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया अकाउंट्स से जारी किये जा चुके हैं। 

राहुल गांधी लगातार आम लोगों के बीच पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। उनकी कोशिश है कि वह अलग-अलग तरह के कामगारों, मजदूरों और किसानों के बीच पहुंचे ताकि उनसे खुद को जोड़ सके। सोशल मीडिया पर उनकी इन मुलाकातों के वीडियो और फोटो खूब पसंद किए जा रहे हैं। 
एक्सपर्ट मानते हैं कि इस तरह की गतिविधियां राहुल गांधी के जनसंपर्क का हिस्सा हैं। इसके जरिये वह अपनी छवि को बेहतर करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। इससे उनकी लोकप्रियता में भी इजाफा हो रहा है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें