न्यूयॉर्क-नई दिल्ली उड़ान के एक यात्री को विमान के अंदर बगल की सीट पर बैठे सह यात्री पर कथित रूप से पेशाब करने के लिए हिरासत में लिया गया। पुलिस ने कहा है कि वे इस मामले की जांच कर रहे हैं। न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आ रही अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में यह घटना घटी और एयरलाइन ने आरोपी को अब अपनी फ्लाइट में उड़ान भरने से प्रतिबंधित कर दिया है।
सह-यात्री पर पेशाब करने के लिए छात्र हिरासत में, प्रतिबंध लगा
- दिल्ली
- |
- 5 Mar, 2023
विमान में आख़िर एक के बाद एक सह यात्रियों पर पेशाब करने के मामले क्यों आ रहे हैं? जानिए अब न्यूयॉर्क-नई दिल्ली विमान में एक भारतीय छात्र पर क्या आरोप लगा।

प्रतीकात्मक तसवीर।
अमेरिकन एयरलाइंस के एक बयान के अनुसार, जॉन एफ. केनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची। इसके बाद स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों को आरोपी को सौंप दिया गया।