सिसोदिया को याद कर भावुक हो गए अरविंद केजरीवाल।
दिल्ली के बवाना इलाके में मौजूदा स्कूल की गंभीर स्थिति पर बोलते हुए, केजरीवाल ने निवासियों को याद दिलाया कि उनकी सरकार ने उन मानकों को सुधारने के लिए लगन से काम किया है। मैं कई बार बवाना आया हूं और मैंने यहां के स्कूल की बदहाली देखी है... आज मैं अपने वादे को पूरा करने के लिए आपके सामने खड़ा हूं- दो नए स्कूल..."