अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आख़िरकार पर्चा भर दिया। इसके लिए उन्हें चुनाव कार्यालय पर छह घंटे से ज़्यादा इंतज़ार करना पड़ा। नामाँकन भरने का मंगलवार को आख़िरी दिन था और वह अपने परिवार और समर्थकों के साथ दोपहर में ही पहुँच गए थे। लेकिन उनसे पहले आए उम्मीदवारों की संख्या इतनी ज़्यादा थी कि उन्हें देर तक इंतज़ार करना पड़ा और नामाँकन भरते-भरते रात हो गई।
दिल्ली चुनाव: छह घंटे के इंतज़ार के बाद केजरीवाल ने आख़िरकार भरा पर्चा
- दिल्ली
- |
- 21 Jan, 2020
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आख़िरकार पर्चा भर दिया। इसके लिए उन्हें चुनाव कार्यालय पर छह घंटे से ज़्यादा इंतज़ार करना पड़ा।

चुनाव कार्यालय पर नामाँकन भरने के लिए 66 उम्मीदवार आ गए थे। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि इनमें से 45 लोगों को बीजेपी ने इसलिए भेज दिया है ताकि केजरीवाल नामाँकन दाखिल नहीं कर सकें। बता दें कि केजरीवाल सोमवार को ही नामाँकन दाखिल करने वाले थे लेकिन नामाँकन भरने के दौरान निकाली गई रैली में इतनी देरी हो गई थी कि वह नामाँकन नहीं भर पाए थे। नामाँकन भरने का समय दोपहर तीन बजे तक ही होता है। हालाँकि, आख़िरी दिन होने की वजह से मंगलवार को तीन बजे के बाद भी नामाँकन दाखिल किया जा सका।