राहुल गाँधी, योगी आदित्यनाथ के बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी गायों की चिंता होने लगी है। दिल्ली सरकार गायों के लिए ‘पीजी हॉस्टल’ बनाने जा रही है। सरकार इन ‘पीजी हॉस्टल’ को इस तरह बनाएगी कि यहाँ बुज़ुर्ग लोग भी रह सकेंगे। इससे पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने राज्य में गायों के लिए कई योजनाएँ चला चुके हैं। कांग्रेस ने भी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रत्येक ग्राम पंचायत में गौशाला खोलने का वादा किया था।
राहुल, योगी के बाद केजरीवाल को भी हुई गायों की चिंता
- दिल्ली
- |
- 13 Feb, 2019
दिल्ली सरकार गायों के लिए ‘पीजी हॉस्टल’ बनाने जा रही है। सरकार इन हॉस्टल को इस तरह बनाएगी कि यहाँ बुज़ुर्ग लोग भी रह सकेंगे। सरकार की 272 पशु अस्पताल खोलने की भी योजना है।

केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के घुम्मनहेड़ा गाँव में ‘पीजी हॉस्टल’ बनाने के लिए जगह खोज ली है। सरकार के पशु स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने कहा है कि इन हॉस्टल की मदद से सरकार पशुओं के टीकाकरण के बारे में भी जानकारी रख सकेगी। सरकार की पूरी दिल्ली में 33 गौशालाएँ बनाने और 5 पुरानी गौशालाओं को नए ढंग से बनाने की योजना है।
गाय रखने के लिए देने होंगे पैसे
इस योजना से उन लोगों को सहूलियत होगी जो गायों को रखना चाहते हैं लेकिन उनके पास इन्हें रखने के लिए जगह नहीं है। साथ ही, इससे ऐसे लोगों की भी पहचान हो सकेगी जो दूध न देने के बाद गायों को छोड़ देते हैं। अगर कोई अपनी गाय को इन पीजी हॉस्टल में रखना चाहता है तो उसके मालिक को पीजी हॉस्टल में गायों को मिलने वाली सुविधाओं के लिए पैसे देने होंगे।