दिल्ली के आबकारी नीति मामले में कथित अनियमितताओं में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है। इमसें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मामले के एक आरोपी इंडोस्पिरिट्स के मालिक समीर महेंद्रू के बीच एक कथित वीडियो कॉल का ज़िक्र किया गया है। उसमें मुख्यमंत्री ने कथित तौर पर उनसे कहा था कि वह संचार प्रभारी विजय नायर के साथ काम करते रहें। जांच एजेंसी ने आगे दावा किया है कि केजरीवाल ने समीर को विजय नायर पर भरोसा करने और उसके साथ चलने के लिए कहा। इस मामले में ईडी के आरोपों को अरविंद केजरीवाल ने मनगढ़ंत कहानी क़रार दिया है।
आबकारी केस- ईडी की चार्जशीट 'काल्पनिक कथा': केजरीवाल
- दिल्ली
- |
- 2 Feb, 2023
आबकारी नीति को लेकर दिल्ली में लंबे समय से जबरदस्त बवाल चल रहा है। जानिए, ईडी ने अब चार्जशीट में क्या आरोप लगाया है और केजरीवाल ने क्या जवाब दिया।

केजरीवाल ने कहा है कि ईडी की चार्जशीट 'काल्पनिक कथा' है। इसने ट्वीट कर कहा है कि ईडी का इस्तेमाल सिर्फ़ सरकारें गिराने और विधायक ख़रीदने के लिए किया जाता है।