दिल्ली में बड़ी जीत के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पार्टी के कार्यकर्ताओं के सामने आये और चुनाव में जमकर मेहनत के लिये उनका और समर्थन देने के लिये जनता का शुक्रिया अदा किया। पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘यह हर उस परिवार की जीत है जिन्हें दिल्ली में 24 घंटे बिजली मिलने लगी है, यह हर उस परिवार की जीत है जिन्हें अस्पतालों में अच्छा इलाज मिलने लगा है, यह हर उस परिवार की जीत है जिनके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलने लगी है।’