देश में कोरोना टीके की कमी के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र को कोरोना टीका की नीति में बदलाव करने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा है कि सिर्फ़ दो कंपनियों से पूरे देश को टीका लगाना संभव नहीं है और वैक्सीन के फ़ॉर्मूला को दूसरी कंपनियों के साथ साझा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा है कि भारत में दूसरी कंपनियों को वैक्सीन बनाने की इजाज़त देकर युद्ध स्तर पर इसका उत्पादन किया जाना चाहिए।
दो कंपनियों से पूरे देश को कोरोना टीका देना संभव नहीं: केजरीवाल
- दिल्ली
- |
- 11 May, 2021
देश में कोरोना टीके की कमी के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सिर्फ़ दो कंपनियों से पूरे देश को टीका लगाना संभव नहीं है और वैक्सीन के फ़ॉर्मूला को दूसरी कंपनियों के साथ साझा किया जाना चाहिए।

वैसे, मुख्यमंत्री केजरीवाल का यह सुझाव केंद्र सरकार मानती है या नहीं, यह तो घोषणा के बाद ही पता चलेगा, लेकिन सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी पैरवी करती रही है कि कोरोना वैक्सीन पर कंपनियों का पेटेंट यानी एकाधिकार ख़त्म हो।