बता दें कि केजरीवाल पर पहले भी हमले हो चुके हैं।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि क्या मोदी और अमित शाह अब केजरीवाल की हत्या करवाना चाहते हैं? 5 साल सारी ताक़त लगाकर जिसका मनोबल नहीं तोड़ सके, चुनाव में नहीं हरा सके..अब उसे रास्ते से इस तरह हटाना चाहते हो कायरों! ये केजरीवाल ही तुम्हारा काल है। आम आदमी पार्टी ने इसे विपक्ष द्वारा प्रायोजित घटना करार देते हुए कहा है कि हम इस कायराना हरक़त की निंदा करते हैं और इससे दिल्ली में आम आदमी पार्टी को रोका नहीं जा सकेगा।
दिल्ली के पूर्व मंत्री और ‘आप’ के बाग़ी विधायक कपिल मिश्रा ने इस घटना के लिए केजरीवाल को ही ज़िम्मेदार ठहराया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सारी दिल्ली को पता था कि केजरीवाल ख़ुद को पिटवाएँगे।
पिछले साल नवंबर में केजरीवाल पर एक शख़्स ने मिर्च पाउडर से हमला कर दिया था। यह घटना सुरक्षित माने जाने वाले दिल्ली सचिवालय में हुई थी। मिर्च पाउडर फेंकने वाले शख़्स का नाम अनिल था। अनिल ने केजरीवाल के साथ धक्का-मुक्की भी की थी।
जनवरी, 2016 में दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक महिला ने स्याही फेंक दी थी। दिसंबर 2014 में दिल्ली में रैली के दौरान केजरीवाल पर अंडे फेंके गए थे और उसी दौरान दिल्ली में रोड शो के दौरान केजरीवाल को एक ऑटो ड्राइवर ने थप्पड़ मारा था। 2014 में लोकसभा चुनावों के दौरान ही वाराणसी में कुछ लोगों ने केजरीवाल पर अंडे और स्याही फेंकी थी।