दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उपराज्यपाल पर आज जमकर बरसे। उन्होंने विधानसभा के विशेष सत्र में कहा कि हमारे लिए जनतंत्र, संविधान और क़ानून सर्वोपरि हैं, एलजी साहब को भी क़ानून, दिल्ली की जनता और उनके द्वारा चुनी विधानसभा का सम्मान करना चाहिए।
एलजी से बोले केजरीवाल- मैं चुना हुआ सीएम, आप कौन?
- दिल्ली
- |
- 17 Jan, 2023
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल के बीच अब और तनातनी बढ़ गई है। जानिए अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल को लेकर क्या-क्या आरोप लगाया।

केजरीवाल ने उग्र भाषण में कहा कि उपराज्यपाल द्वारा लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने फिनलैंड में दिल्ली के शिक्षक प्रशिक्षण दौरे को कथित तौर पर रोकने के लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना की आलोचना की। उन्होंने कहा, 'यह एलजी कौन है? कहां से आ गया एलजी? किस बात का एलजी? हमारे सिर पर बैठ गया लेफ्टिनेंट गवर्नर। वह यह तय करने वाला कौन है कि हमारे बच्चों को कैसे शिक्षित किया जाना चाहिए? इन लोगों ने हमारे बच्चों को अशिक्षित रहने दिया है। एलजी के पास हमें रोकने की शक्ति नहीं है।'