बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में स्थित औरंगजेब लेन के साइन बोर्ड पर बाबा विश्वनाथ मार्ग लिखा बैनर लगाया है। उन्होंने कहा कि औरंगजेब लेन का नाम बदलकर बाबा विश्वनाथ मार्ग रखा जाना चाहिए। इस दौरान बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए।
दिल्ली: औरंगजेब लेन पर लगाया बाबा विश्वनाथ मार्ग का पोस्टर
- दिल्ली
- |
- 20 May, 2022
दिल्ली में गांवों, सड़कों के नाम बदले जाने की मांग को लेकर बीजेपी लगातार प्रदर्शन कर रही है। इसके पीछे क्या उसकी कोशिश एमसीडी चुनाव में सियासी फायदा लेने की है?

बता दें कि दिल्ली में 40 गांवों के नाम बदलने की मांग दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता कर चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने औरंगजेब लेन, हुमायूं रोड, बाबर रोड आदि का नाम बदलने की मांग भी एनडीएमसी और दिल्ली सरकार से की है।
दिल्ली बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष वासु रुखड़ के नेतृत्व में कुछ कार्यकर्ता नई दिल्ली में स्थित औरंगजेब लेन पर पहुंचे और वहां उन्होंने प्रदर्शन किया।
इस दौरान रुखड़ ने कहा कि औरंगजेब ने हिंदुओं के मंदिरों को तोड़ा और ज्ञानवापी मस्जिद में भी शिवलिंग था और इसलिए हम दिल्ली सरकार से मांग करते हैं कि दिल्ली में औरंगजेब लेन का नाम बदल दिया जाए।