दिल्ली बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी भी कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं। तिवारी ने मंगलवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि वे 2 जनवरी की रात से ही अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। हल्का बुखार और जुकाम होने के कारण उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के प्रचार में भी नहीं जा पाए और आज उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है।
दिल्ली: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी हुए कोरोना से संक्रमित
- दिल्ली
- |
- 4 Jan, 2022
मनोज तिवारी ने कहा है कि उन्होंने एहतियात बरतते हुए अपने आप को सोमवार को ही आइसोलेट कर लिया था। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें।

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष रहे तिवारी ने कहा कि उन्होंने एहतियात बरतते हुए अपने आप को सोमवार को ही आइसोलेट कर लिया था। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें।
बता दें कि मंगलवार को ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर बताया कि उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। केजरीवाल ने कहा है कि उन्हें हल्के लक्षण हैं और उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है।