दिल्ली बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी भी कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं। तिवारी ने मंगलवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि वे 2 जनवरी की रात से ही अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। हल्का बुखार और जुकाम होने के कारण उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के प्रचार में भी नहीं जा पाए और आज उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है।