सीबीआई ने गुरुवार सुबह आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक के दिल्ली स्थित आवास पर छापेमारी की। यह कार्रवाई तब हुई जब हाल ही में पाठक को गुजरात विधानसभा चुनाव 2027 के लिए पार्टी का सह-प्रभारी नियुक्त किया गया। AAP ने इस छापेमारी को राजनीतिक साजिश करार देते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है। इस समय केंद्रीय जांच एजेंसियां चुन चुन कर विपक्ष के नेताओं को निशाना बना रही हैं।
विपक्ष के खिलाफ जांच एजेंसी सक्रियः AAP नेता दुर्गेश पाठक के घर पर CBI छापा
- दिल्ली
- |
- |
- 17 Apr, 2025
गुजरात का सह-प्रभारी नियुक्त किए जाने के साथ ही आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक को सीबीआई छापे का सामना गुरुवार को करना पड़ा। कथित एफसीआरए उल्लंघन को लेकर यह छापा मारा। केंद्रीय जांच एजेंसियां विपक्ष पर कार्रवाई को लेकर सवालों के घेरे में हैं।
