पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम और उनके बेटे व कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम के ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की है। सीबीआई ने सोमवार को कार्ति चिदंबरम के चेन्नई, मुंबई, ओडिशा और दिल्ली स्थित घर और दफ्तरों पर छापेमारी की। इस दौरान कार्ति चिदंबरम के सहयोगियों के ठिकानों को भी खंगाला गया है।