हाथरस की 19 वर्षीय एक दलित परिवार की बेटी के साथ हुए दुष्कर्म और इलाज के दौरान हुई मौत को लेकर आज़ाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर आज़ाद रावण ने पूरे मामले की जाँच सीबीआई से कराने की माँग की है। हाथरस में दो दिन पहले देर रात शव जलाने की घटना को मानवता पर कलंक क़रार देते हुए चन्द्रशेखर ने कहा कि शव जलाने का सीधा मतलब यह है कि यूपी की योगी सरकार सबूतों को ख़त्म करके अपने ख़िलाफ़ बन रहे माहौल को रोकने का प्रयास कर रही है।
हाथरस- पहले जो अपराधी करते थे अब पुलिसवाले कर रहे हैं: चंद्रशेखर रावण
- दिल्ली
- |

- |
- 2 Oct, 2020


हाथरस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार और प्रशासन के रवैये पर चन्द्रशेखर आज़ाद रावण तीखा हमला करते हैं। उन्होंने कहा कि दलित लड़की के शव को बिना परिवार की मौजूदगी में देर रात को जला दिए जाने का साफ़ मतलब है कि यूपी सरकार और पुलिस सबूतों को ख़त्म करना चाहती है। उन्होंने और क्या कहा, विप्लव अवस्थी ने चन्द्रशेखर रावण से हाथरस कांड को लेकर ख़ास बातचीत की।
चंद्रशेखर ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में अघोषित इमरजेंसी है, अब यहाँ आपकी हत्या भी की जाएगी, बलात्कार भी किया जाएगा, हाथ पैर भी तोड़े जाएँगे और जब आप न्याय मांगने जाएँगे तो आपको घरों में बंद करके सबूतों को जला दिया जाएगा। पहले ये काम अपराधी करते थे अब यह काम पुलिसवाले कर रहे हैं।’




























