loader
प्रतीकात्मक और फाइल फोटो

दावाः दिसंबर 2023 में भारतीय परिवारों का कर्ज बढ़कर नई ऊंचाई पर पहुंच गया

देश में परिवारों पर कर्ज अब नई ऊंचाईयों को छूने लगा है। अंग्रेजी अखबार द हिंदू की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दिसंबर 2023 में भारतीय परिवारों का कर्ज बढ़कर नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। माना जा रहा है कि अगर यह स्थिति है तो अर्थव्यवस्था के लिए यह चिंताजनक बात है। 
द हिंदू की रिपोर्ट कहती है कि भारत के घरेलू ऋण का स्तर दिसंबर 2023 तक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 40 प्रतिशत के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया है, जबकि शुद्ध वित्तीय बचत गिर गई है। 
अग्रणी वित्तीय सेवा फर्म मोतीलाल ओसवाल की एक शोध रिपोर्ट के अनुसार, वित्तीय बचत सकल घरेलू उत्पाद की लगभग 5 प्रतिशत तक गिर गई है जो कि इसका सबसे निचला स्तर है। इसे बढ़ते वित्तीय संकट के संकेत के रूप में माना जा सकता है। 

सितंबर 2023 में, भारतीय रिज़र्व बैंक ने अनुमान लगाया था कि 2022-23 में परिवारों की शुद्ध वित्तीय बचत गिरकर सकल घरेलू उत्पाद का 5.1 प्रतिशत हो गई है, जो 47 साल का सबसे निचला स्तर है। 
इसके बाद वित्त मंत्रालय ने इसका तीखा खंडन किया था। इसने तर्क दिया था कि परिवार पहले की तुलना में कम वित्तीय संपत्ति जोड़ रहे हैं क्योंकि वे घरों और वाहनों जैसी वास्तविक संपत्ति खरीदने के लिए ऋण ले रहे हैं जो "संकट का संकेत नहीं है बल्कि उनके भविष्य के रोजगार और आय की संभावनाओं में विश्वास का संकेत है"। 
वहीं इस फरवरी में प्रकाशित 2022-23 के लिए राष्ट्रीय आय के पहले संशोधित अनुमान ने घरों में अनुमानित शुद्ध वित्तीय बचत को सकल घरेलू उत्पाद के 5.3 प्रतिशत तक बढ़ा दिया, जो अभी भी 47 वर्षों में सबसे कम है। यह जीडीपी के 7.6 प्रतिशत के औसत से कमजोर है। 
इस संशोधित अनुमानों में बताया गया था कि 2022-23 में घरेलू ऋण का स्तर जीडीपी के 38 प्रतिशत तक पहुंच गया है।जो 2020-21 के महामारी-प्रभावित वर्ष में दर्ज जीडीपी के 39.1 प्रतिशत के बाद दूसरे स्थान पर है। 
द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक मोतीलाल ओसवाल के शोध विश्लेषक निखिल गुप्ता और तनीषा लाधा कहते हैं कि हमारा अनुमान बताता है कि दिसंबर 2023 तक घरेलू ऋण बढ़कर जीडीपी का लगभग 40 प्रतिशत हो गया है, जो एक नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। 

दिल्ली से और खबरें

असुरक्षित पर्सनल लोन बढ़ रहे हैं

बैंकों के आंकड़ों के आधार पर, यह साफ है कि असुरक्षित पर्सनल लोन घरेलू घरेलू ऋण के भीतर सबसे तेज गति से बढ़ रहे हैं, इसके बाद सुरक्षित ऋण, कृषि ऋण और व्यावसायिक ऋण हैं।  

मोतीलाल ओसवाल की इस शोध रिपोर्ट 2022-23 की निराशाजनक शुद्ध वित्तीय बचत संख्या को कमजोर आय वृद्धि के साथ-साथ मजबूत खपत और भौतिक बचत में वृद्धि के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। 

इसमें अनुमान लगया गया है कि आय वृद्धि कमजोर बनी हुई है और घरेलू शुद्ध वित्तीय बचत जीडीपी के लगभग 5 प्रतिशत के निचले स्तर पर होने की संभावना है। ऐसे में यह आश्चर्य की बात नहीं है कि 2023-24 में निजी खपत और घरेलू निवेश में वृद्धि दोनों ही काफी कमजोर हो गई है। 
अनुमान है कि 2023-24 के पहले नौ महीनों में परिवारों की शुद्ध वित्तीय बचत जीडीपी के लगभग 5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित थी। उन्होंने नोट किया कि बीते पूरे वर्ष के लिए, ये बचत संभवतः जीडीपी के 5 प्रतिशत से 5.5 प्रतिशत के बीच हो सकती है। 
ताजा ख़बरें

वित्तीय देनदारी भी बढ़ी

द हिंदू की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि, पिछले वर्ष के पहले नौ महीनों में, परिवारों की सकल वित्तीय बचत जीडीपी का 10.8 प्रतिशत हो गई, जो 2022-23 की इसी अवधि में 10.5 प्रतिशत थी, लेकिन वित्तीय देनदारियां भी जीडीपी के 5.5 प्रतिशत से बढ़कर 5.8 प्रतिशत तक पहुंच गईं। 
2022-23 में परिवारों की वार्षिक उधारी बढ़कर जीडीपी का 5.8 प्रतिशत हो गई, जो कि आजादी के बाद की अवधि में दूसरी सबसे अधिक है। 
जबकि परिवारों की भौतिक बचत 2022-23 में एक दशक के उच्चतम स्तर पर थी, उनकी कुल बचत जीडीपी के छह साल के निचले स्तर 18.4 प्रतिशत पर थी। 
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की सकल घरेलू बचत (जीडीएस) जीडीपी के 30.2 प्रतिशत तक कम हो गई है, जो 2013-14 और 2018-19 के बीच देखी गई 31-32 प्रतिशत की सीमा से कम है, रिपोर्ट में परिवारों की शुद्ध वित्तीय बचत में गिरावट को 'नाटकीय' बताया गया है।  
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें