दिल्ली में तेज़ी से बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण और बिगड़ते हालात पर राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और देश के गृहमंत्री अमित शाह के बीच बैठक हुई है। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि गृहमंत्री ने हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया है। यह बैठक तब हुई है जब दिल्ली में हर रोज़ क़रीब 1200 से 1500 नये मामले आ रहे हैं। एक सरकारी पैनल ने ही अनुमान लगाया है कि दिल्ली में इस महीने के आख़िर में 1 लाख तक कोरोना के मामले आ सकते हैं और हाल में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री ने कहा था कि जुलाई के आख़िर में क़रीब 5.5 लाख तक मामले आ सकते हैं। यह काफ़ी चिंता करने वाली स्थिति है।