पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी से भारत रत्न सम्मान वापस लेने वाले कथित प्रस्ताव के मामले में कांग्रेस ने आप पर निशान साधा है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि जो आज तक बीजेपी भी नहीं कर पाई, उसे बीजेपी की टीम बी आप ने कर दिया।
राजीव गाँधी पर जो बीजेपी नहीं कर पाई, 'आप' ने कर दिया : कांग्रेस
- दिल्ली
- |
- 2 Mar, 2019
कांग्रेस ने कहा है कि राजीव गाँधी देश के लिए शहीद हुए, हम उनकी क़ुर्बानी को कैसे भूल सकते हैं? पार्टी ने कहा कि जो आज तक बीजेपी भी नहीं कर पाई, उसे बीजेपी की B टीम, AAP ने कर दिया।

मामला तब गरमाया जब शुक्रवार को 1984 दंगे को लेकर दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को प्रस्ताव पास हुआ। इसमें कथित रूप से राजीव गांधी को प्रदान किए गए ‘भारत रत्न’ वापस लेने की माँग का एक संशोधन भी है। इसी बात को लेकर कांग्रेस को आपत्ति है। कांग्रेस ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।