आबकारी नीति के मामले में सीबीआई के रडार पर आए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ दिल्ली कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस ने शनिवार को दिल्ली में स्थित आम आदमी पार्टी के मुख्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया है। कांग्रेस का कहना है कि यह स्पष्ट हो गया है कि केजरीवाल सरकार भ्रष्ट है।