ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते ख़तरे के बीच दिल्ली में रविवार को यानी एक ही दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 107 नए मामले सामने आए हैं। यह लगभग छह महीने बाद हुआ है कि एक दिन में इतनी बड़ी तादाद में कोरोना संक्रमण के मामले पाए गए हैं।

इसके पहले 25 जून को कोरोना के 115 नए मामले सामने आए थे। इसके साथ ही रविवार को दिल्ली में एक व्यक्ति की मौत कोरोना से हो गई। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना से दस दिनों में यह पहली मौत है।