तेज़ी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने 14 निजी अस्पतालों को पूरी तरह कोरोना के इलाज के लिए आरक्षित घोषित कर दिया है। उन अस्पतालों को कहा गया है कि वे अब कोरोना संक्रमित मरीज़ के अलावा अब दूसरे रोगी का इलाज नहीं करें। इसके अलावा 19 निजी अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने 80 फ़ीसदी आईसीयू बेड कोरोना मरीज़ों के लिए आरक्षित रखें। अन्य 82 अस्पतालों से कहा गया है कि वे 50 फ़ीसदी बेड कोरोना मरीज़ों के लिए आरक्षित रखें।