बुधवार को, धुंध से घिरे शहर में 'बहुत खराब' एयर क्वॉलिटी के बीच बनावटी बारिश नहीं हो पाई। दिल्ली की भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार ने क्लाउड-सीडिंग ट्रायल किए जाने के बाद यह स्वीकार किया कि दिल्ली में कृत्रिम बारिश लाने का एक महंगा प्रयास नाकाम रहा। हालांकि और प्रयोग पाइपलाइन में हैं।
दिल्ली में बनावटी बारिश पर एक करोड़ से ज्यादा खर्च, आप का बीजेपी पर तंज़
- दिल्ली
- |

- |
- 29 Oct, 2025

Delhi cloud seeding trial failed-दिल्ली में वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए करीब ₹1.28 करोड़ की लागत आई। लेकिन क्लाउड सीडिंग का इस्तेमाल कृत्रिम बारिश लाने में नाकाम रहा। आम आदमी पार्टी ने बीजेपी सरकार पर तंज कसा है।
























