बुधवार को, धुंध से घिरे शहर में 'बहुत खराब' एयर क्वॉलिटी के बीच बनावटी बारिश नहीं हो पाई। दिल्ली की भारतीय जनता पार्टी (BJP)  सरकार ने क्लाउड-सीडिंग ट्रायल किए जाने के बाद यह स्वीकार किया कि दिल्ली में कृत्रिम बारिश लाने का एक महंगा प्रयास नाकाम रहा। हालांकि और प्रयोग पाइपलाइन में हैं।