पांच साल पहले आप ने इन नौ में से सात सीटें जीती थीं- आदर्श नगर, शालीमार बाग, बिजवासन, कस्तूरबा नगर, छतरपुर, पटपड़गंज और कृष्णा नगर - जबकि भाजपा ने लक्ष्मी नगर और बदरपुर जीती थीं। इनमें से कई सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों को जीत के अंतर से ज़्यादा वोट मिले थे।