दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने राजधानी के 40 गांवों के नाम बदलने की मांग की है। गुप्ता ने इस संबंध में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है। उन्होंने इन गांवों के नाम खेल, कला और संस्कृति से जुड़ी बड़ी हस्तियों के नाम पर रखने की मांग की है।
दिल्ली: बीजेपी ने की राजधानी के 40 गांवों के नाम बदलने की मांग
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025
नाम बदले जाने की यह सियासत उत्तर प्रदेश से होते हुए दिल्ली तक पहुंच गई है। क्या अब दिल्ली में भी जगहों के नाम बदले जाएंगे?

बता दें कि उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद और फैजाबाद जिलों के नाम बदले जाने के बाद कई राज्यों में नामों को बदलने की मांग उठी है।
कुछ दिन पहले दिल्ली में ही मोहम्मदपुर गांव का नाम माधवपुरम करने की मांग उठी थी और माधवपुरम लिखा एक पोस्टर भी सोशल मीडिया पर आया था।
बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा है कि उनकी पार्टी इन गांवों के नामों को बदलने की मांग खुद नहीं कर रही है बल्कि उसने इस बारे में इन गांवों की पंचायतों से व्यापक विचार-विमर्श के बाद यह मांग की है।