आप ने 7 दिसंबर को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में बीजेपी के 15 साल के शासन को खत्म कर दिया।गुप्ता ने अपना इस्तीफा दो दिन बाद दिया जब उन्होंने घोषणा की कि एमसीडी का मेयर आप से होगा और बीजेपी एक "मजबूत विपक्ष" की भूमिका निभाएगी। इस घोषणा से एमसीडी चुनाव हारने के बावजूद बीजेपी द्वारा मेयर पद पर दावा ठोंकने की अटकलों पर विराम लग गया।