दिल्ली के लाल क़िले के पास सोमवार शाम एक कार में धमाका हो गया। इसमें कम से कम 8 की मौत हो गई और 24 घायल हो गए। धमाके से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। यह घटना ऐसी जगह हुई जहां सुरक्षा व्यवस्था अत्यंत कड़ी होती है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाके के तुरंत बाद वाहन में आग लग गई, जिससे घने काले धुएं का गुबार आसमान छूने लगा। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस की टीमें और अग्निशमन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुँचे। लाल किले के पास विस्फोट के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया।