डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने गुरूवार को एक अहम फ़ैसला लिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में डीजल पर वैल्यू एडेड टैक्स (वैट) 30 प्रतिशत से घटाकर 16.75 प्रतिशत कर दिया जाएगा।
केजरीवाल सरकार का फ़ैसला, दिल्ली में डीजल के दाम 8.36 रुपये प्रति लीटर कम होंगे
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025
डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने गुरूवार को एक अहम फ़ैसला लिया है।

उन्होंने कहा कि इससे दिल्ली में डीजल के दाम 8.36 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में डीजल का वर्तमान रेट लगभग 82 रुपये था, वो अब 73.64 रुपये होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संकट के समय में दिल्ली के लोगों को राहत देने के लिए सरकार ने यह फ़ैसला लिया है।