क्या दिल्ली में अब मुफ्त बिजली बहुत हो गई? कहीं इसे ख़त्म करने की तैयारी तो नहीं है? ये सवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एक घोषणा से आपके दिमाग में भी कौंध सकता है।
केजरीवाल का मोदी 'मंत्र'- क्या अब बहुत हुई मुफ्त बिजली?
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025
क्या प्रधानमंत्री मोदी का वह 'मंत्र' याद है जिसमें उन्होंने कहा था कि घरेलू गैस पर जो सब्सिडी नहीं चाहते हैं वे सब्सिडी छोड़ सकते हैं? अब अरविंद केजरीवाल ने भी अब वही 'मंत्र' 'मुफ़्त' बिजली पर फेंका है!

केजरीवाल ने कहा है, 'कई लोगों के सुझाव और पत्र मिले हैं कि वो सक्षम हैं इसलिए फ्री बिजली नहीं चाहते हैं। हमने तय किया है कि हम लोगों से जल्द पूछेंगे कि क्या उन्हें बिजली की सब्सिडी चाहिए? एक अक्टूबर से उन्हीं लोगों को सब्सिडी दी जाएगी जो लोग बिजली की सब्सिडी मांगेंगे।'