येलो अलर्ट जारी करने के कुछ घंटे बाद ही दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के रोज़ाना नए मामलों में 50 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। बीते 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 496 नए मामले पाए गए, जो एक दिन पहले की तुलना में 50 प्रतिशत ज़्यादा है। एक व्यक्ति की मौत हो गई।
दिल्ली: कोरोना मामलों में 50% की उछाल, एक दिन में 496 नए मामले
- दिल्ली
- |
- 28 Dec, 2021
दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामलों में मंगलवार को हुई जबरदस्त उछाल का क्या संकेत है?

एक दिन पहले ही दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 331 नए मामले पाए गए थे, जो छह महीने की रिकॉर्ड बढ़तोरी थी। इन नए मामलों में 142 ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित लोग हैं।
कोरोना वैरिएंट के मामले में हुई बढ़ोतरी 4 जून के बाद सबसे ज्यादा है। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 0.89% रही है, यानी जितने लोगों की कोरोना जाँच की गई, उनमें से इतने लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया। चार जून को दिल्ली में कोरोना के 523 मामले सामने आए थे।
इसी तरह 31 मई के बाद यह सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है। 31 मई को पॉजिटिविटी रेट 0.99% थी।
इसी तरह 31 मई के बाद यह सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है। 31 मई को पॉजिटिविटी रेट 0.99% थी।