loader

दिल्ली में आए 19 हज़ार नये केस, हर चौथा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया

दिल्ली में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 19 हज़ार 166 मामले आए। यह एक दिन पहले से क़रीब साढ़े तीन हज़ार कम है। लेकिन चिंता की बात यह है कि पॉजिटिविटी दर 25 फ़ीसदी हो गई है। यानी कोरोना की जाँच कराने वाला हर चौथा व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया। तो सवाल है कि क्या संक्रमण के मामले कम इसलिए आए क्योंकि जाँच कम हुई?

दिल्ली में सोमवार को 25 फ़ीसदी आई पॉजिटिविटी रेट 5 मई के बाद सबसे ज़्यादा है। वैसे, सोमवार को जो रिपोर्ट आई है वह रविवार या शनिवार को जाँच कराने वालों की होती है। और वीकेंड के दिन आम तौर पर जाँच कम होती है। ऐसा अक्सर देखा जाता रहा है कि सोमवार को पॉजिटिव रिपोर्ट आम तौर पर हफ़्ते के दूसरे दिनों की तुलना में कम होती है।

ताज़ा ख़बरें

दिल्ली की तरह ही मुंबई में भी सोमवार को मामले कम आए हैं। देश की आर्थिक राजधानी में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 13,648 नए मामले सामने आए। जबकि मुंबई में पिछले कई दिनों से लगातार 20 हज़ार मामले आ रहे थे। सोमवार को कुल 59,242 नमूनों का परीक्षण किया गया। दिल्ली की तरह मुंबई में भी पॉजिटिविटी दर ज़्यादा आई है और वहाँ यह 23 प्रतिशत है। 

बहरहाल, दिल्ली में अब 65,806 सक्रिय मामले हो गए हैं जो 15 मई के बाद से सबसे अधिक हैं। 44,028 मरीज होम-आइसोलेशन में हैं और ठीक होने की दर 94.20 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में करीब 14,076 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है।

दिल्ली के समर्पित कोविड अस्पतालों में कुल 1999 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 87 के संक्रमित होने की आशंका है और 1912 मरीजों की पुष्टि हुई है। वर्तमान में कोविड अस्पतालों में लगभग 15% बेड भरे हुए हैं।

दिल्ली से और ख़बरें

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार सुबह ही पिछले एक दिन का आंकड़ा जारी किया है। उसमें 

बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,79,723 नए मामले सामने आए हैं। ये मामले बीते दिन के मामलों से 12.6% फ़ीसदी ज्यादा हैं। रविवार को कोरोना के 1,59,632 मामले सामने आए थे। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें