दिल्ली में भाजपा की एक पोस्टर प्रदर्शनी चर्चा का विषय बनी हुई है। इसे भ्रष्टाचार के तीस मार खान नाम दिया गया है। इसमें आप प्रमुख केजरीवाल से लेकर मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन आदि के कथित करप्शन वाले आरोपों को आधार बनाया गया है। दूसरी तरफ आप ने सोशल मीडिया पर केजरीवाल को हिन्दू समर्थक बताने के लिए अभियान छेड़ दिया है। जाहिर सी बात है कि ये सब पैसे के दम पर किया जा रहा है। यानी विज्ञापनों पर दोनों दल चुनाव से पहले ही जमकर पैसा लुटा रहे हैं। आप का ये सोशल मीडिया पोस्टर देखिएः
दिल्ली चुनाव 2025ः आप-बीजेपी के बीच पोस्टर युद्ध, विज्ञापनों पर लुटा रहे पैसे
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच पोस्टर युद्ध छिड़ गया है। दोनों ही पार्टियां हर तरह के विज्ञापनों पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। दूसरी तरफ दिल्ली की जनता के लिए न तो भाजपा ठोस वादे कर पा रही है और न ही आप मुद्दों के आधार पर बीजेपी से मुकाबला करने को तैयार हो पा रही है। भाजपा की तरह आप का हिन्दुत्व भी जाग उठा है।
