दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गौरव के मोबाइल फोन की जांच से पता चला कि वह आतिशी के पर्सनल असिस्टेंट पंकज के संपर्क में था। पुलिस ने दावा किया कि उन्होंने कोड शब्दों का इस्तेमाल करते हुए दिल्ली के विभिन्न वार्डों के विवरण और किसे और कहां कितना पैसा दिया जाना है, इस पर चर्चा की।
हालांकि चुनाव में बीजेपी नेताओं पर भी पैसे बांटने का आरोप लगा। बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा जूते और साड़ी बांटते पाये गये। वीडियो वायरल हुआ लेकिन दिल्ली पुलिस ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं की। पुलिस ने सबसे ज्यादा एफआईआर आप के नेताओं पर दर्ज की है। जिसमें सीएम आतिशी भी शामिल हैं।