इसी जांच में आप विधायक दुर्गेश पाठक को भी केंद्रीय एजेंसी ने तलब किया है। वो सोमवार को दोपहर बाद ईडी के सामने पेश हो सकते हैं। दुर्गेश पाठक आप के महत्वपूर्ण नेता हैं। केंद्रीय एजेंसी ईडी ने बार-बार केजरीवाल को कथित घोटाले का "किंगपिन" कहा है और 21 मार्च को उन्हें गिरफ्तार किया था।
केजरीवाल के पीए से पूछताछ क्योंः ईडी के सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री के पीए बिभव कुमार से कुछ दस्तावेजों के संबंध में "स्पष्टीकरण" को लेकर पूछताछ की जा रही है। हालांकि आप नेता आशंका जता रहे हैं कि ईडी बिभव कुमार को इस मामले में सरकारी गवाह बनाना चाहती है।
के. कविता