दिल्ली के विवादित शराब घोटाले में जांच एजेंसियों की कार्रवाई लगातार जारी है। ईडी ने इस मामले में एक और गिरफ्तारी की है, उसने हैदराबाद के एक व्यवसाई अरुण रामचंद्र पिल्लई को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि जब यह नीति तैयार की जा रही थी और उसे लागू किया जा रहा था तब पिल्तई ने अन्य आरोपियों के साथ नीति संबंधि बैठकों में साउथ ग्रुप के प्रमुख का प्रतिनिधित्व किया था। यह इस मामले में 11वीं गिरफ्तारी है।