दिल्ली की हवा बेहद ख़राब हो गई है। यह इतनी ख़तरनाक हो गई है कि तकनीकी भाषा में इसे 'गंभीर' कहा जाता है। वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई से मापे जाने वाली हवा की गुणवत्ता 400 के पार और 500 के क़रीब हो गई है। इसे 'गंभीर प्लस' स्तर के करीब पहुंचना कहा जा सकता है। कहा जा रहा है कि हाल के वर्षों में नवंबर में इस स्तर तक हवा जहरीली नहीं हुई थी। यही वजह है कि राजधानी में सख़्त प्रतिबंध लागू किए गए हैं जिसे ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान यानी जीआरएपी का स्टेज-4 कहा जाता है।