महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना यानी एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने केंद्र और राज्य सरकार पर हिंदी को मराठी पर थोपने का आरोप लगाते हुए कहा, 'महाराष्ट्र में हिंदी को मराठी पर थोपने की कोई भी कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी।' शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने भी बीजेपी के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार के तीन भाषा नीति को वापस लेने के फ़ैसले को मराठी जनता की जीत क़रार दिया। इधर, सरकार की इस नीति के ख़िलाफ़ पाँच जुलाई के विरोध मार्च की जगह अब दोनों दल विक्ट्री परेड निकालने की तैयारी में हैं।