महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना यानी एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने केंद्र और राज्य सरकार पर हिंदी को मराठी पर थोपने का आरोप लगाते हुए कहा, 'महाराष्ट्र में हिंदी को मराठी पर थोपने की कोई भी कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी।' शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने भी बीजेपी के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार के तीन भाषा नीति को वापस लेने के फ़ैसले को मराठी जनता की जीत क़रार दिया। इधर, सरकार की इस नीति के ख़िलाफ़ पाँच जुलाई के विरोध मार्च की जगह अब दोनों दल विक्ट्री परेड निकालने की तैयारी में हैं।
हिंदी को मराठी पर थोपने की कोशिश बर्दाश्त नहीं होगी: राज ठाकरे
- महाराष्ट्र
- |
- 30 Jun, 2025
महाराष्ट्र सरकार द्वारा तीन भाषा नीति को वापस लिए जाने के बाद मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने चेताया है कि मराठी पर हिंदी थोपने की कोई भी कोशिश मंज़ूर नहीं होगी। जानिए, अब एमएनएस और उद्धव की शिवसेना की क्या रणनीति है।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना यानी एमएनएस के प्रमुख राज ठाकरे ने कहा, 'हम हिंदू हैं, लेकिन हिंदी नहीं। मराठी हमारी मातृभाषा है, और इसकी गरिमा और सम्मान पर कोई आँच नहीं आने देंगे।' राज ठाकरे ने दावा किया कि केंद्र सरकार की तीन भाषा नीति मराठी भाषा और संस्कृति को कमजोर करने की साज़िश थी। इसमें हिंदी को अनिवार्य करने की बात थी।