दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को शुक्रवार को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, जैन के फेफड़ों में संक्रमण बढ़ गया है। तबीयत बिगड़ने पर जैन को साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। जैन को प्लाज्मा थेरेपी दी जाएगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई लोगों ने जैन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।