अरविंद केजरीवाल सरकार की आबकारी नीति पर बार-बार सवाल उठे। जब उन्होंने आबकारी नीति बदली तब भी और जब गड़बड़ियों के आरोप लगे तब भी। नयी आबकारी नीति पर खूब विवाद हुआ और फिर मामला धीरे-धीरे ठंडे बस्ते में भी चला गया। लेकिन तब इस नयी आबकारी नीति से बड़ा विवाद हो गया जब दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने इसमें गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए सीबीआई जाँच की सिफ़ारिश कर दी। तो सवाल है कि आख़िर नयी आबकारी नीति में ऐसा क्या बदला कि इसने इतना तूल पकड़ लिया?
जानिए, दिल्ली की शराब नीति लगातार क्यों रही विवादों में
- दिल्ली
- |
- 19 Aug, 2022

अरविंद केजरीवाल सरकार की आबकारी नीति के ख़िलाफ़ आख़िर सीबीआई जाँच क्यों कर रही है? पिछले साल नवंबर में दिल्ली में नई आबकारी नीति लागू होने के साथ ही विवादों में क्यों रही?

प्रतीकात्मक तसवीर
एलजी ने क्या आरोप लगाए हैं, यह जानने से पहले यह समझ लें कि आख़िर नयी आबकारी नीति क्या थी और इसके आने से क्या-क्या बदला था। नई आबकारी नीति 2021-22 को पिछले साल 17 नवंबर से लागू किया गया था।


























