केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल और पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को मंजूरी दे दी है।
मंत्रालय का यह फैसला दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा मामले में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी देने के बाद आया है।
शराब नीति केसः केजरीवाल, सिसोदिया पर चलेगा मुकदमा, चुनाव में क्या होगा?
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025
केंद्र सरकार ने आप प्रमुख अरविन्द केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर कथित शराब घोटाले में ईडी को मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है। क्या इस फैसले का संबंध दिल्ली विधानसभा चुनाव से है। कम से कम केजरीवाल और आप इसका इस्तेमाल हमदर्दी बटोरने के लिए तो करेंगे ही। नये घटनाक्रम से विचलित हुए बिना केजरीवाल बुधवार को नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन करने जा रहे हैं।
