दक्षिणी दिल्ली के महापौर द्वारा नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानों को बंद किए जाने के मामले में विवाद बढ़ता जा रहा है। पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा है कि नवरात्रि के दौरान देश भर में सभी जगहों पर मीट की दुकानों को बंद किया जाना चाहिए। जबकि टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा ने भी इस मामले में प्रतिक्रिया दी है।