दक्षिणी दिल्ली के महापौर द्वारा नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानों को बंद किए जाने के मामले में विवाद बढ़ता जा रहा है। पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा है कि नवरात्रि के दौरान देश भर में सभी जगहों पर मीट की दुकानों को बंद किया जाना चाहिए। जबकि टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा ने भी इस मामले में प्रतिक्रिया दी है।
नवरात्रि: बंद हों मीट की दुकानें: प्रवेश; महुआ बोलीं- संविधान देता है इजाजत
- दिल्ली
- |
- 6 Apr, 2022
आईएनए मार्केट सहित दक्षिणी दिल्ली में मीट की दुकानें चलाने वाले दुकानदार भी इस तरह के विवाद के बाद डरे हुए हैं।

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के महापौर मुकेश सूर्यान ने निगम के आयुक्त को पत्र लिखकर कहा था कि नवरात्रि के दौरान 2 अप्रैल से 11 अप्रैल तक मीट की दुकानों को बंद रखा जाए। उन्होंने कहा था कि इस दौरान लोग प्याज और लहसुन का भी इस्तेमाल नहीं करते और मंदिरों के आसपास जब कहीं मीट बिकता है तो इससे लोगों को परेशानी होती है।
इसके बाद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा इस मामले में कूद पड़े हैं और उन्होंने कहा है कि मुसलमानों को एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी जैसे नेताओं के भड़काऊ बयानों से प्रभावित नहीं होना चाहिए और हिंदू त्योहारों का सम्मान करना चाहिए।