दिल्ली की जहरीली हवा से निपटने के लिए अब आर्टिफिशियल रेन की मदद लेने की बात कही जा रही है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को केंद्र सरकार को पत्र लिखकर वायु प्रदूषण के बिगड़ते स्तर से निपटने के प्रयास में आर्टिफिशियल रेन यानी कृत्रिम बारिश के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने की मांग की।
प्रदूषण: दिल्ली के मंत्री ने केंद्र को लिखा- आर्टिफिशियल रेन कराई जाए
- दिल्ली
- |
- 19 Nov, 2024
दिल्ली में प्रदूषण से बिगड़ते हालात के मद्देनज़र अब आपात जैसी स्थिति हो गई है। जानिए, आख़िर हालात सुधर क्यों नहीं रहे हैं और आर्टिफिशियल रेन की बात क्यों की जा रही है।

आप सरकार के मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को कहा, 'पिछले तीन दिनों से यूपी, हरियाणा, मध्य प्रदेश और बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में प्रदूषण की चादर फैली हुई है। लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। दिल्ली में जीआरएपी -4 के नियम लागू हो चुके हैं। गाड़ियों से फैलने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए वाहनों पर भी रोक लगाई गई लेकिन प्रदूषण कम नहीं हो रहा है।' उन्होंने आगे कहा, 'अब दिल्ली में आर्टिफिशियल रेन कराने की ज़रूरत है और इसके लिए मैं आज फिर से केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को पत्र लिख रहा हूं। वह केंद्र के सभी संबंधित विभागों और आईआईटी कानपुर की बैठक बुलायें और कृत्रिम वर्षा कराने की पहल की जाए।'