दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन की एक व्यापक रूप से साझा की गई तसवीर को रिट्वीट किया है जिसमें वह बीमार दिख रहे हैं। दिल्ली के मंत्री जैन फ़िलहाल प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की हिरासत में हैं और सोशल मीडिया पर साझा की गई उस तसवीर को एक दिन पहले यानी गुरुवार का ही बताया जा रहा है।
ईडी हिरासत में जैन की तसवीर वायरल क्यों? केजरीवाल का संकेत क्या
- दिल्ली
- |
- 10 Jun, 2022
दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की एक तसवीर वायरल हुई है और उसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भी उस पर टिप्पणी की है। जानिए उनका संकेत क्या है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तसवीर सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से वायरल हुई है। आम आदमी पार्टी के नेता उनके समर्थन में टिप्पणियां पोस्ट कर रहे हैं। आप के मीडिया कोऑर्डिनेटर विकास योगी ने उनके समर्थन में ट्वीट कर लिखा है 'ये वो इंसान है जिसने मोहल्ला क्लीनिक बनाया है...'।